रविवार, 15 दिसंबर 2013

कजरी जी आपको शर्तें रखने का बड़ा शोक है न तो इन मुद्दों पे भी अपना रुख साफ़ करें

कजरी जी आपको शर्तें रखने का बड़ा शोक है न तो इन मुद्दों पे भी अपना रुख साफ़ करें 

श्री मान अरविन्द केजरीवाल जी,


हमको लगता है है कि आप विदेशी फण्ड पे पलने वाले एजेंट हैं और आपका मकसद देश में अस्थिरता लाना व देश को बर्बाद करना है 

हम आपको वोट देने से पहले कुछ बातों पर आपका रुख जानना चाहते हैं 

1 क्या आप धर्म विशेष के चापलूस हैं ? आपके द्वारा कश्मीर पाक को देने,बुखारी ओवैसी तोकीर रज़ा, कसाब व अफजल की फांसी पे रोक आदि घटनाओ से तो ऐसा ही लगता है, क्या आप सबको एक साथ लेकर चल पाएंगे ?

2 गौ हत्या के बारे में आप क्या सोच रखते हैं, आप सत्ता में आये तो कत्लखानो को बंद करेंगे ? क्या उनको दी जा रही सरकारी सब्सिडी बंद करेंगे ?

3 क्या आप धर्म के नाम पे मिलने वाले आरक्षण को बंद करेंगे ?

4 अब तक आपने पाकिस्तान पर बहुत ही नर्म रुख दिखाया है क्या आप पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब देंगे ?

5 आप की टीम के कुमार विश्वास ने हिदू भगवान शिव व् बजरंग बली को बहुत ही अभद्र गालियाँ दी थी एक धर्म विशेष से नफरत करने वाले को क्या आप अपनी पार्टी से निकालेंगे 

7 आपके विधायक पर लड़की से छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ है ..क्या आप जाँच होने तक उसको पार्टी से निकालेंगे ...अन्य पार्टी से तो आप यही उमीद करते हैं 

8 आपके अंदर ऐसी कौन सी इमानदारी है कि आपके जनक अन्ना जी,किरण बेदी जी ,बाबा रामदेव वीकेसिंह व लाखों समर्थक आपको छोड़ कर चले गये 

9 क्या आप भारत में बिक रहे विदेशी कमपनियों के जहर (कोक पेप्सी इत्यादि) को बंद करवाएंगे 

10 क्या आप आयुर्वेद को बढ़ावा देंगे ?

11 क्या आप टीवी मीडिया इत्यादि द्वारा परोसी जा रही अश्लीलता को बंद करवाएंगे

12 आरएसएस के बारे में आपकी क्या सोच है आप इसको बढ़ावा देंगे या बंद करेंगे 

13 आप ने कम्युनल बिल पर कुछ नही बोला इस पर आपकी क्या राय है 

14 कांग्रेस द्वारा बंद किये गये आतंकवादी विरोधी कानूनों को क्या आप फिर से शुरू करेंगे 

15 आप ने जो भी खुलासे किये थे उनके लिए आप ने कितने केस फाइल किये हैं और उनका क्या स्टेटस है

आपके जवाब के इंतजार में 

भारत का एक आम नागरिक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें