मंगलवार, 16 जून 2015

कॉंग्रेसियों की 'नैतिकता' की परिभाषा कमाल की है....एक तरफ 'देशद्रोही' गीलानी और यासीन मलिक को 'मानवीय' आधार पर वीज़ा देने की वक़ालत करते हैं दूसरी तरफ...साल भर पहले...बीमार पत्नी की ऑपरेशन के लए लंदन से पुर्तगाल जाने के लिए ललित मोदी की मामूली सी मदद को लेकर सुषमा स्वराज के खिलाफ 'हाए-तौबा' मचा रहे हैं...ललित मोदी यासीन मलिक और गिलानी की तरह देशद्रोही है क्या....?? सुषमाजी ने , सिर्फ ललित मोदी की केन्सर ग्रस्त बीवी की मदद ही तो की है, ललित मोदी को आरोपों से बरी तो नही किया है, कॉंग्रेस की तरह देश से तो नहीं भगाया हैं ना , ललित मोदी वापस भी लॉट आया इंगलेंड मैं * कांग्रेस राज में ही आतंकी दाऊद इब्राहिम को भगाया था ... * कांग्रेस राज में ही भोपाल कांड के अडरसन को भगाया था ... * कांग्रेस राज में ही बोफोर्स घोटाले के क्वात्रोकी को भगाया था ... * कांग्रेस राज में ही घोडा दलाल हसन अली को भगाया था ... * कांग्रेस राज में ही केरल के मछुआरों के कातिल इटालियन नाविकों को भगाया था ... कांग्रेस राज में ही कोंग्रेसियों ने ललित मोदी इग्लैंड भगाया था ... भोपाल में 50 हज़ार से अधिक लोगों को मौत के घाट उतरवाने तथा लाखों लोगों को जीवन भर के लिए अपंग कर देने के राक्षसी अपराध के जिम्मेदार हत्यारे अपराधी वॉरेन एंडरसन को बाकायदा कांग्रेसी सरकार की सरकारी सुरक्षा में कांग्रेसी सरकार का सरकारी वाहन देकर भोपाल और देश से भाग जाने में मदद करनेवाली कांग्रेसी सरकार तथा कुख्यात दलाल और सोनिया गांधी के दोस्त क्वात्रोची के खाते पर वर्षों से लगी सरकारी "सील" को केवल 4 घंटे के लिए हटाकर उसमें जमा देश से लूटी गयी 70 करोड़ की दलाली रकम निकाल कर भाग जाने की खुली छूट क्वात्रोची को देने का देशघाती कुकर्म कर चुकी कांग्रेस सरकार की कर्णधार रही है कांग्रेस आज सुषमा स्वराज से इसलिए इस्तीफा मांग रही है क्योंकि जुलाई 2014 में उन्होंने IPL के विवादित कमिश्नर रहे ललित मोदी द्वारा अपनी कैंसर ग्रस्त बीबी के ऑपरेशन के लिए पुर्तगाल जाने के लिए मांगी गयी मदद के जवाब में सुषमा स्वराज ने ब्रिटेन से कहा था कि " ब्रिटिश सरकार को ललित मोदी की अपील पर ब्रिटिश कानून और नियमों के हिसाब से जांच करनी चाहिए। अगर ब्रिटिश सरकार उन्हें ट्रैवल डॉक्युमेंट्स देने का फैसला करती है तो इससे भारत के साथ रिश्ते खराब नहीं होंगे।'" खास बात यह कि ललित मोदी अपनी बीबी के इलाज के बाद ब्रिटेन लौट भी आये और जो भी क़ानूनी प्रक्रिया है उसका सामना कर रहे हैं. अतः सुषमा स्वराज ने कौन सा गुनाह कर दिया था.? दरअसल विदेशमंत्री के रूप में सुषमा स्वराज की शानदार ऐतिहासिक पारी से तिलमिलाई कांग्रेस और सुपारी प्रेस्टीट्यूट मीडिया अब सुषमा स्वराज को विदेशमंत्री पद से हटाकर भारतीय विदेशनीति को गहरा धक्का पहुँचाने के पाकिस्तानी षड्यंत्र को सफल बनाने में जुट गए हैं. गंदे कोङ्ग्रेस्सी की गंदी चाल से सावधान रहिए !!!

3/4 Din se tv pe dekhta hu...jeise kutte yamraj ko dekhte hi .upar muh uthaye ek sath rote he...wise hi ye gine-chune media wale aur khangreshi o rote hei...

3/4 Din se tv pe dekhta hu...jeise kutte yamraj ko dekhte hi .upar muh uthaye ek sath rote he....
.wise hi ye gine-chune media wale aur khangreshi o rote hei....kya un logo ko desh ke vikaas me yamraj najar aate hei...?wise ye baat to sahi bhi hei ki desh khangress mukt jo ho gaya hei....