Delhi ke Padhe likhe log...Dimag Lagaye..... :->
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने चुनाव में किए वादे को पूरा करते हुए बिजली और पानी को सस्ता करने का एलान किया। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की कि दिल्ली में एक मार्च से 400 यूनिट तक बिजली के दाम पर 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्लीवालों को हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देने का ऐलान किया है.
'एक मार्च से सरकार 400 यूनिट तक बिजली के खर्च पर लोगों को 50 फीसदी सब्सिडी देगी.
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए कहा कि दिल्लीवासियों को हर महीने 20,000 लीटर मुफ्त पानी और 0-200 यूनिट पर 2 रुपये प्रति यूनिट चुकाना होगा। 200 से 400 यूनिट तक बिजली बिल 2.98 रुपये प्रति यूनिट होगा। 400 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर पूरा बिल देना होगा।
सिसोदिया ने बताया कि यह सब्सिडी सीएजी ऑडिट पूरा होने तक जारी रहेगी। बिजली बिल आधे करने पर सरकार को 1427 करोड़ रुपये का प्रावधान करना होगा।
=========================
चुनाव के समय वादा किया था दिल्ली की जनता को। बिजली + पानी आधे दाम पे अर्थात ५०% देंगे !
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने स्पष्ट किया कि जो परिवार महीने में 400 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करेगा उसे पूरा बिल चुकाना होगा. तो फिर ५० % फ्री का वादा यहाँ लागु नहीं होगा !
=========================
चुनाव के समय वादा किया था दिल्ली की जनता को। बिजली + पानी आधे दाम पे अर्थात ५०% देंगे !
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने स्पष्ट किया कि जो परिवार महीने में 400 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करेगा उसे पूरा बिल चुकाना होगा. तो फिर ५० % फ्री का वादा यहाँ लागु नहीं होगा !
यह सब्सिडी तो जनता की दी हुई है इसमें सरकार ने कुछ कम नहीं किया यह सब्सिडी की भरपाई जनता को परोक्ष रूपसे फिरसे वेट के माध्यम से पूर्ति करनी पड़ने वाली है।
वादे में यह छुपी शर्ते कहा से आई।
और सबसे बड़ी बात यह सब्सिडी हमारे बैंक खाते में जमा नहीं होने वाली यह तो बिजली कम्पनी के खाते में जायेगी।
वादे में यह छुपी शर्ते कहा से आई।
और सबसे बड़ी बात यह सब्सिडी हमारे बैंक खाते में जमा नहीं होने वाली यह तो बिजली कम्पनी के खाते में जायेगी।
यह सब्सिडी सीएजी ऑडिट पूरा होने तक !
यह तो जनता को खूबसूरत धोका है।
यह तो जनता को खूबसूरत धोका है।
मुफ्त पाने की लालच अर्थात
चार दिनोंकी चाँदनी , फिर वही अँधेरी रात........
चार दिनोंकी चाँदनी , फिर वही अँधेरी रात........
वंदे मातरम्.......