कॉंग्रेसियों की 'नैतिकता' की परिभाषा कमाल की है....एक तरफ 'देशद्रोही' गीलानी और यासीन मलिक को 'मानवीय' आधार पर वीज़ा देने की वक़ालत करते हैं दूसरी तरफ...साल भर पहले...बीमार पत्नी की ऑपरेशन के लए लंदन से पुर्तगाल जाने के लिए ललित मोदी की मामूली सी मदद को लेकर सुषमा स्वराज के खिलाफ 'हाए-तौबा' मचा रहे हैं...ललित मोदी यासीन मलिक और गिलानी की तरह देशद्रोही है क्या....?? सुषमाजी ने , सिर्फ ललित मोदी की केन्सर ग्रस्त बीवी की मदद ही तो की है, ललित मोदी को आरोपों से बरी तो नही किया है, कॉंग्रेस की तरह देश से तो नहीं भगाया हैं ना , ललित मोदी वापस भी लॉट आया इंगलेंड मैं * कांग्रेस राज में ही आतंकी दाऊद इब्राहिम को भगाया था ... * कांग्रेस राज में ही भोपाल कांड के अडरसन को भगाया था ... * कांग्रेस राज में ही बोफोर्स घोटाले के क्वात्रोकी को भगाया था ... * कांग्रेस राज में ही घोडा दलाल हसन अली को भगाया था ... * कांग्रेस राज में ही केरल के मछुआरों के कातिल इटालियन नाविकों को भगाया था ... कांग्रेस राज में ही कोंग्रेसियों ने ललित मोदी इग्लैंड भगाया था ... भोपाल में 50 हज़ार से अधिक लोगों को मौत के घाट उतरवाने तथा लाखों लोगों को जीवन भर के लिए अपंग कर देने के राक्षसी अपराध के जिम्मेदार हत्यारे अपराधी वॉरेन एंडरसन को बाकायदा कांग्रेसी सरकार की सरकारी सुरक्षा में कांग्रेसी सरकार का सरकारी वाहन देकर भोपाल और देश से भाग जाने में मदद करनेवाली कांग्रेसी सरकार तथा कुख्यात दलाल और सोनिया गांधी के दोस्त क्वात्रोची के खाते पर वर्षों से लगी सरकारी "सील" को केवल 4 घंटे के लिए हटाकर उसमें जमा देश से लूटी गयी 70 करोड़ की दलाली रकम निकाल कर भाग जाने की खुली छूट क्वात्रोची को देने का देशघाती कुकर्म कर चुकी कांग्रेस सरकार की कर्णधार रही है कांग्रेस आज सुषमा स्वराज से इसलिए इस्तीफा मांग रही है क्योंकि जुलाई 2014 में उन्होंने IPL के विवादित कमिश्नर रहे ललित मोदी द्वारा अपनी कैंसर ग्रस्त बीबी के ऑपरेशन के लिए पुर्तगाल जाने के लिए मांगी गयी मदद के जवाब में सुषमा स्वराज ने ब्रिटेन से कहा था कि " ब्रिटिश सरकार को ललित मोदी की अपील पर ब्रिटिश कानून और नियमों के हिसाब से जांच करनी चाहिए। अगर ब्रिटिश सरकार उन्हें ट्रैवल डॉक्युमेंट्स देने का फैसला करती है तो इससे भारत के साथ रिश्ते खराब नहीं होंगे।'" खास बात यह कि ललित मोदी अपनी बीबी के इलाज के बाद ब्रिटेन लौट भी आये और जो भी क़ानूनी प्रक्रिया है उसका सामना कर रहे हैं. अतः सुषमा स्वराज ने कौन सा गुनाह कर दिया था.? दरअसल विदेशमंत्री के रूप में सुषमा स्वराज की शानदार ऐतिहासिक पारी से तिलमिलाई कांग्रेस और सुपारी प्रेस्टीट्यूट मीडिया अब सुषमा स्वराज को विदेशमंत्री पद से हटाकर भारतीय विदेशनीति को गहरा धक्का पहुँचाने के पाकिस्तानी षड्यंत्र को सफल बनाने में जुट गए हैं. गंदे कोङ्ग्रेस्सी की गंदी चाल से सावधान रहिए !!!
मंगलवार, 16 जून 2015
गुरुवार, 23 अप्रैल 2015
बुधवार, 22 अप्रैल 2015
खबरसूत्रों का कहना है कि ......किसान की Planned आत्महत्या का जिम्मेदार #केजरीवाल सरकार।?
खबरसूत्रों का कहना है कि ......किसान की Planned आत्महत्या का जिम्मेदार #केजरीवाल सरकार।? क्यों केजरीवाल ने कल सुबह मीडिया को अपने आयोजन से दूर रखने के आर्डर दिया ।क्यों वो किसान 11 बजे मनीष सिसोदिया के घर पर उससे मिला और भी बहुत कुछ...?
बुधवार, 25 फ़रवरी 2015
Delhi ke Padhe likhe log...Dimag Lagaye..... :->
Delhi ke Padhe likhe log...Dimag Lagaye..... :->
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने चुनाव में किए वादे को पूरा करते हुए बिजली और पानी को सस्ता करने का एलान किया। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की कि दिल्ली में एक मार्च से 400 यूनिट तक बिजली के दाम पर 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्लीवालों को हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देने का ऐलान किया है.
'एक मार्च से सरकार 400 यूनिट तक बिजली के खर्च पर लोगों को 50 फीसदी सब्सिडी देगी.
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए कहा कि दिल्लीवासियों को हर महीने 20,000 लीटर मुफ्त पानी और 0-200 यूनिट पर 2 रुपये प्रति यूनिट चुकाना होगा। 200 से 400 यूनिट तक बिजली बिल 2.98 रुपये प्रति यूनिट होगा। 400 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर पूरा बिल देना होगा।
सिसोदिया ने बताया कि यह सब्सिडी सीएजी ऑडिट पूरा होने तक जारी रहेगी। बिजली बिल आधे करने पर सरकार को 1427 करोड़ रुपये का प्रावधान करना होगा।
=========================
चुनाव के समय वादा किया था दिल्ली की जनता को। बिजली + पानी आधे दाम पे अर्थात ५०% देंगे !
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने स्पष्ट किया कि जो परिवार महीने में 400 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करेगा उसे पूरा बिल चुकाना होगा. तो फिर ५० % फ्री का वादा यहाँ लागु नहीं होगा !
=========================
चुनाव के समय वादा किया था दिल्ली की जनता को। बिजली + पानी आधे दाम पे अर्थात ५०% देंगे !
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने स्पष्ट किया कि जो परिवार महीने में 400 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करेगा उसे पूरा बिल चुकाना होगा. तो फिर ५० % फ्री का वादा यहाँ लागु नहीं होगा !
यह सब्सिडी तो जनता की दी हुई है इसमें सरकार ने कुछ कम नहीं किया यह सब्सिडी की भरपाई जनता को परोक्ष रूपसे फिरसे वेट के माध्यम से पूर्ति करनी पड़ने वाली है।
वादे में यह छुपी शर्ते कहा से आई।
और सबसे बड़ी बात यह सब्सिडी हमारे बैंक खाते में जमा नहीं होने वाली यह तो बिजली कम्पनी के खाते में जायेगी।
वादे में यह छुपी शर्ते कहा से आई।
और सबसे बड़ी बात यह सब्सिडी हमारे बैंक खाते में जमा नहीं होने वाली यह तो बिजली कम्पनी के खाते में जायेगी।
यह सब्सिडी सीएजी ऑडिट पूरा होने तक !
यह तो जनता को खूबसूरत धोका है।
यह तो जनता को खूबसूरत धोका है।
मुफ्त पाने की लालच अर्थात
चार दिनोंकी चाँदनी , फिर वही अँधेरी रात........
चार दिनोंकी चाँदनी , फिर वही अँधेरी रात........
वंदे मातरम्.......
सदस्यता लें
संदेश (Atom)